डोगरी कवियत्री पदमा सचदेव दीनू भाई पंत सम्मान से सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 01:20 PM (IST)

जम्मू: डोगरी की जानी-मानी कवियत्री पदमा सचदेव को दीनू भाई पंत लाइफ टाइम सम्मान से सम्मानित किया गया है। एक भव्य समारोह में जाने-माने कलाकारों और बुद्धिजीवियों के बीच सचदेव को पचार हजार का चेक, एक स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम डोगरी संस्था ने आयोजित किया था जिसमें जम्मू विवि के उप कुलपति प्रो आर डी शर्मा और और सूूकास्ट जम्मू के उप कुलपति प्रो पी के शर्मा मुख्य अतिथि थे।


सम्मानित होने के बाद पदमा सचदेव ने सबका आभार प्रकट किया और कहा कि डोगरा और डोगरी भाषा के उत्थान और विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने कवि दीनू भाई पंत के साथ उनके यादगार दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि दीनू भाई पंत उन डोगरा कवियों में से हैं जिन्हें राज्य और साहित्य जगत कभी भूला नहीं सकता है। वहीं प्रो पी के शर्मा ने कहा कि युवा कवियों और कवियत्रियों को भी चाहिए कि वे साहित्य जगत की गुणवत्ता को साथ लेकर चलें। दीनू भाई पंत नामक संस्था पंत जी के बेटे और बेटियों द्वारा चलाई जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News