प. बंगाल के 90 फीसद से अधिक आवेदक NEET, JEE की परीक्षाएं देना चाहते हैं : कैलाश विजयवर्गीय

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 11:58 PM (IST)

सिलीगुड़ी/ कोलकाताः वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के 90 फीसद से अधिक आवेदक नीट और जेईई की परीक्षाएं देना चाहते हैं लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनका भविष्य ‘बर्बाद' कर रही हैं। बनर्जी ने मांग की है कि राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) को कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया जाए। 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने सिलीगुड़ी के समीप बागडोगरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ वैसे तो गैर भाजपा शासित अन्य राज्य परीक्षाएं टालने की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्होंने भी परीक्षाओं के आयोजन के लिए जरूरी तैयारी कर ली हैं। '' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पश्चिम बंगाल ने कोई ऐसी तैयारी नहीं की है और वह बस, विरोध के लिए परीक्षाओं के आयोजन का विरोध कर रही है। वह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खेल रही है।'' 

विजयवर्गीय ने यह भी आरोप गाया कि मुख्मयंत्री 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को राजनीतिक हिंसा के रास्ते पर आगे बढ़ा रही हैं। उनके इस बयान से पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार के खिलाफ ‘करो या मरो' का आह्वान दिया तथा 2021 में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी की ‘ राजनीतिक महामारी' को हराकर देश को ‘आजादी का स्वाद' देने का संकल्प जताया। उन्होंने बृहस्पतिवार को कोलकाता में तृणमूल की छात्र इकाई टीएमसी छात्र परिषद की डिजिटल रैली में ऐसा कहा था। 

विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल के लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं जबकि ममता बनर्जी को हिंसा में यकीन है। यदि हम सत्ता में आते हैं तो राजनीतिक हिंसा खत्म होगी।'' इस बीच पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने केंद्र के अपने समकक्ष रमेश पोखरियाल ‘निशंक' को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया, ‘‘ इस वैश्विक महामारी के बीच डॉ. आर पी निशंक, क्या आप 30 लाख बच्चों की सुरक्षा की गारंटी दे सकते हैं जिन्होंने जेईई और नीट की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है।'' उन्होंने मांग की, ‘‘ परिवहन प्रणाली अब भी पूरी तरह चालू नहीं होने के बीच क्यों आप उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए इतने बेताब हैं? तत्काल परीक्षाएं स्थगित कीजिए।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News