पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम बोले- बयानबाजी के लिए IPC के 162 साल के इतिहास में कभी दो साल की सजा नहीं हुई

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 09:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ‘‘मोदी उपनाम'' वाली टिप्पणी से जुड़े आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका गुजरात हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि भारतीय दंड संहिता के 162 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था कि तीखी टीका-टिप्पणी के लिए किसी को दो साल की सजा हुई हो। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी के खिलाफ ‘मानहानि' का मकसद उन्हें संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराना था। इसके बाद जो हुआ वो अयोग्य ठहराए जाने को जायज बताने का प्रयास था।''

चिदंबरम ने कहा, ‘‘मैं फिर से इस बात दोहराता हूं कि भारतीय दंड संहिता के अमल में आने के बाद से 162 वर्षों की अवधि के दौरान तल्ख टीका-टिप्पणी का ऐसा कोई मामला नहीं आया जिसमें अदालत ने दो साल की सजा सुनाई हो। तथ्य पूरे मामले और सुनवाई अदालत के फैसले के बारे में सबकुछ कहता है। एक दिन न्याय जरूर होगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News