वायसराय की तरह व्यवहार कर रहे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल: चिदंबरम

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 11:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कहा कि देश के राज्यपाल अब नए वायसराय की तरह व्यवहार करने लगे हैं। सत्यपाल मलिक ने कहा था कि राजनीतिक दलों को भारत-पाकिस्तान वार्ता के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है।
PunjabKesari

पूर्व वित्त मंत्री ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के बयान का हवाला दिया। नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए कथित तौर पर पाकिस्तान की भूमिका का लगातार हवाला देने को लेकर राज्यपाल ने उनकी आलोचना की थी।
    PunjabKesari

कांग्रेस नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को भारत-पाकिस्तान वार्ता के बारे में बात करने का अधिकार नहीं है। शायद वह ‘पार्टी विहीन’ लोकतंत्र के समर्थक हैं या फिर ‘लोकतंत्र हो ही न’ के। उन्होंने मजाकिया लहजे में टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें बताया गया कि अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबैटन थे। यह गलत है। नियुक्त किए गए राज्यपाल और उप राज्यपाल अब नए वायसराय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News