पाकिस्तान अपनी ही नीतियों की वजह से पड़ गया अलग-थलग: भारत

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2016 - 11:29 PM (IST)

बेनौलिम(गोवा): उरी आतंकवादी हमले के बाद नई दिल्ली के समर्थन में कई दक्षेस देशों के सामने आने और इस्लामाबाद में प्रस्तावित इस संगठन के सम्मेलन के रद्द होने के आलोक में भारत ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान अपनी ही नीतियों की वजह से अलग-थलग पड़ गया और उसका इन चीजों से कोई लेना-देना नहीं है। यहां आठवें ब्रिक्स सम्मेलन के समापन के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि कोई अलग-थलग पड़ गया है तो यह उस देश की अपनी नीतियों की वजह से हुआ। भारत का इन चीजों से कोई लेना-देना नहीं है।
 

उनसे पूछा गया था कि क्या भारत ने पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को अलग-थलग करने का अभियान चलाया था क्योंकि यहां ब्रिक्स सम्मेलन के साथ ही बिम्सटेक सम्मेलन करने का फैसला अप्रैल में ही लिया गया था। स्वरूप ने कहा कि सभी दक्षेस देशों ने एकजुट होकर कहा कि आतंक के माहौल में इस्लामाबाद में दक्षेस सम्मेलन नहीं हो सकता। भारत ने 18 सितंबर के उरी हमले के बाद पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाने की कोशिश तेज कर दी थी। इस हमले में 19 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। जिन आतंकवादियों ने हमला किया था, उनका संंबंध जैश-ए-मोहम्मद से था। 


कई दक्षेस राष्ट्रों ने बाद में इस संगठन का सम्मेलन स्थगित करने का फैसला किया जो इस्लामाबाद में होना था।  स्वरूप ने कहा कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका एवं मालदीव ने तुरंत इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि एेसे माहौल में सकारात्मक वार्ता नहीं हो सकती। हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कड़ी आलोचना पर सरताज अजीज के बयान पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह अपने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में इस पर प्रतिक्रिया देंगे क्योंकि बिम्सटेक के सदस्य देशों के साथ भारत का जैसा द्विपक्षीय संबंध है, वैसा पाकिस्तान के साथ नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News