पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान पर ओवैसी ने किया विरोध, कहा- आलोचना करें, लेकिन मर्यादा न लांघें

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पीएम मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है। अब इस मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

PunjabKesari

ओवैसी ने दी 'मर्यादा' न लांघने की सलाह

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीतिक आलोचना करनी चाहिए, लेकिन उसकी एक मर्यादा होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "आप जितना चाहें बोलें, विरोध करें, आलोचना करें, निंदा करें, लेकिन जब आप शालीनता की सीमा लांघते हैं, तो यह गलत है।" ओवैसी ने जोर देते हुए कहा कि अगर कोई और ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहा है, तो हमें उनकी नकल करने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आलोचना कीजिए, लेकिन यह ध्यान रखिए कि मर्यादा न टूटे, वरना बहस का विषय गलत और अश्लील हो जाएगा।

पटना में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

दरभंगा में हुई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना में कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम पर धावा बोल दिया। इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इस घटना के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हिंसा और तोड़फोड़ का आरोप लगाया, जबकि बीजेपी ने अपने विरोध प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बताया।

PunjabKesari

राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया 

इस हिंसक घटना पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "सत्य और अहिंसा के सामने हिंसा और असत्य का कोई स्थान नहीं है। जी भरकर हमला और तोड़फोड़ करो। हम सत्य और संविधान की रक्षा के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।"

वहीं, बीजेपी मंत्री नितिन नवीन ने राहुल गांधी, कांग्रेस और उनके सहयोगियों से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की। इस बीच दरभंगा पुलिस ने पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा (20) को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News