अमेरिकी अधिकारी का पाक आर्मी चीफ पर तीखा वार:“असीम मुनीर सूट-बूट वाला लादेन”, ट्रंप की नीयत पर उठाए सवाल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 06:05 PM (IST)

Washington: पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर द्वारा अमेरिका में रहते हुए भारत को परमाणु और मिसाइल हमले की धमकी देना न केवल नई दिल्ली बल्कि वॉशिंगटन के सियासी गलियारों में भी गूंज उठा है। पेंटागन के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी माइकल रुबिन ने न सिर्फ असीम मुनीर पर सीधा हमला बोला, बल्कि उन्हें “सूट में ओसामा बिन लादेन” करार देते हुए डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए। यह विवाद तब भड़का जब मुनीर ने अमेरिकी धरती पर पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए कहा- “हम एक परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्र हैं।
अगर हमें लगेगा कि हम डूब रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को ले डूबेंगे।”भारत ने इस बयान को गंभीर और खतरनाक परमाणु ब्लैकमेल बताया, जबकि माइकल रुबिन ने चेतावनी दी कि ऐसे विचार रखने वाले जनरल को अमेरिका में सम्मानित करना नीतिगत भूल है। रुबिन ने कहा-“असीम मुनीर सूट में ओसामा बिन लादेन है। पाकिस्तान को कोई ऐसी रियायत नहीं दी जानी चाहिए जिससे उनकी विचारधारा या अभिजात वर्ग में बदलाव आए।”विश्लेषकों के मुताबिक, यह असीम मुनीर का दूसरा अमेरिका दौरा है, जो संकेत देता है कि ट्रंप प्रशासन उन्हें काफी महत्व दे रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप, भारत को व्यापारिक समझौते में दबाव में लाने के लिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख का इस्तेमाल कर सकते हैं। माइकल रुबिन ने यह भी कहा कि जब कोई परमाणु शक्ति आधी दुनिया को नष्ट करने की धमकी दे, तो यह साफ संकेत है कि उसने वैधानिक राष्ट्र का दर्जा खो दिया है और अब समय आ गया है कि अमेरिका पाकिस्तान पर अपनी नीतियों की गंभीर समीक्षा करे।