IMA में दो कैडेटों की मौत के मामले में कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 06:42 PM (IST)

देहरादून: प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) के दो कैडेटों की हाल में एक प्रशिक्षण के दौरान बीमार पडने के बाद हुई मौत के मामले में कोर्ट आफ इनक्वायरी के आदेश दिए हैं। पंजाब के भटिंडा के रहने वाले 22 वर्षीय दीपक शर्मा और पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी 23 वर्षीय नबीन क्षेत्री उन पांच अन्य कैडेटों में शामिल थे जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बादशाही बाग प्रशिक्षण केंद्र में 18 अगस्त को 10 किलोमीटर दौड के अभ्यास के बाद बीमार हो गए थे।

सूत्रों ने बताया कि शर्मा की मौत देहरादून जिले के हरबर्टपुर में उपचार के दौरान उसी दिन हो गई थी जबकि क्षेत्री ने बाद में देहरादून के महंत इन्द्रेश अस्पताल में दम तोड़ा था। शर्मा और क्षेत्री के अलावा बाकी सभी बीमार कैडेट ठीक हो गए थे। सूत्रों ने बताया कि प्रथमदृष्टया कैडेटों की मौत की वजह निर्जलीकरण और थकान बताई जा रही है। इन मौतों की जांच के लिए कोर्ट आफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह जांच एक नियमित कवायद है और इसमें कुछ भी अस्वभाविक नहीं है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News