Heavy Rain Alert: कल मौसम दिखाएगा उग्र रूप, जोरदार आंधी-तूफान के साथ होगी भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 09:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले कुछ दिनों से छाए बादलों ने अब गंभीर रूप ले लिया है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 27 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है। 17 और 18 अप्रैल को पूरे बिहार में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ इलाकों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इसके अलावा बिजली गिरने की भी आशंका है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है:

  • अररिया, किशनगंज, सुपौल, बांका, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई सहित कुल 27 जिले।

तेज आंधी और बिजली गिरने का खतरा

मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में न सिर्फ भारी बारिश होगी बल्कि मेघगर्जन, बिजली चमकने और बिजली गिरने की संभावनाएं भी काफी अधिक हैं। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

कहां होगी हल्की और मध्यम बारिश?

पटना समेत राज्य के बाकी 26 जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर गया, नवादा और औरंगाबाद जिलों में अगले 24 घंटे के लिए तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

20 अप्रैल तक रहे सतर्क, अलर्ट पर प्रशासन

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 19 और 20 अप्रैल तक पूर्वी बिहार के कई हिस्सों में फिर से भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में कंट्रोल रूम को एक्टिव मोड में रखा गया है और सभी जिलों में प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

किसानों और यात्रियों के लिए जरूरी अलर्ट

इस मौसम के मिजाज से किसानों की फसलों पर असर पड़ सकता है। जिन किसानों ने गेहूं या सब्जियों की कटाई की है उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वहीं यात्रियों से भी अपील की गई है कि लंबी यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News