महबूबा मुफ्ती बोलीं- विपक्ष सिर्फ भाजपा ही नहीं, ‘अधिनायकवादी'' सरकार के खिलाफ भी खड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीपुल्स डोमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि देश में विपक्षी दल केवल भाजपा ही नहीं, उस ‘अधिनायकवादी' सरकार के खिलाफ भी खड़ा है जो विपक्ष मुक्त भारत सुनिश्चित करने के लिए राज्य संस्थानों को ‘हथियार' बना रही है। महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘नीतीश कुमार और विपक्षी दल खुद को जिस स्थिति में पाते हैं, वह सिर्फ इसलिए नहीं है कि वे भाजपा का सामना कर रहे हैं।

 

इसके बजाए वे एक अधिनायकवादी सरकार की ताकत का सामना कर रहे हैं, जो हर एजेंसी को हथियार बना रही है चाहे वह राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA), प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) हो या कोई अन्य एजेंसी हो, ताकि विपक्ष मुक्त भारत की स्थिति सुनिश्चित की जा सके।” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में नुकसान केवल राजनीतिक दलों तक ही सीमित नहीं है। यह बहुत बुरा है, क्योंकि राज्य को असंवैधानिक रूप से कुचलकर अधिकारहीन कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News