हार देख विपक्ष गाली गलौज पर उतारू : भाजपा

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 06:39 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि प्रथम चरण के मतदान के बाद बड़ी पराजय देख कर विपक्ष गालीगलौज पर उतारू हो गया है और चुनाव आयोग को इसे संज्ञान में लें। भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रथम चरण के मतदान के बाद विपक्ष के नेताओं की वाणी में हताशा और निराशा दिखाई दे रही है।2014 की तुलना में ज्यादा बड़ी हार देख कर वे गालीगलौज पर उतारू हो गये हैं।

हुसैन ने कहा कि कांग्रेस को लगातार हर रोज एक झूठ परोसने की लत लग गई है। विपक्ष के नेताओं के गालीगलौज वाले सारे बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर आ रहे हैं। उनकी बौखलाहट जितनी बढ़ेगी, उनकी पार्टियों का उतना नुकसान होगा।

उन्होंने कांग्रेस की सहयोगी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और असम की एआईयूडीएफ के नेता बदरुद्दीन अजमल को भाषा का संयम बरतने की सलाह दी और चुनाव आयोग से विपक्षी नेताओं के आपत्तिजनक बयानों को संज्ञान में लेने का आग्रह किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News