ऑपरेशन विजयः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुरू की विजय मशाल यात्रा

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 09:21 PM (IST)

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से एक ‘विजय मशाल' को प्रज्ज्वलित किया। सेना के अनुसार ‘विजय मशाल' को मोटरसाइकिल सवार लोगों की एक टीम 11 नगरों और शहरों से होते हुए करगिल युद्ध स्मारक, द्रास तक ले जायेगी। करगिल युद्ध के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में विजय दिवस हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है और इसी दिन ‘ऑपरेशन विजय' के 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

सिंह और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं सेना के उन जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने देश की सीमाओं को सुरक्षित करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। मैं उनके परिजनों के प्रति सच्ची संवेदना और सम्मान भी व्यक्त करता हूं।''
PunjabKesari
सेना की करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली में और जम्मू कश्मीर के द्रास में कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News