तनाव बेअसर! 'Operation Sindoor' के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए रिकॉर्डतोड़ पंजीकरण, 3.5 लाख पार

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का उत्साह अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के जोश पर भारी पड़ रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बावजूद इस पवित्र यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण तेजी से जारी है और अब तक देशभर से 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। यह आंकड़ा यात्रा के प्रति अटूट आस्था और उत्साह को दर्शाता है।

सुरक्षा चाक-चौबंद, आधार शिविर तैयार

अमरनाथ यात्रा के मुख्य आधार शिविर जम्मू के भगवती नगर में 2000 तीर्थयात्रियों के ठहरने की क्षमता वाला आधुनिक यात्री निवास तैयार हो रहा है। हाल की आतंकी घटना को देखते हुए इस बार यात्रियों की सुरक्षा को अभूतपूर्व स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा जिसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए आवास, स्वच्छता, बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति, चिकित्सा सहायता और परिसर के प्रबंधन के लिए उच्च गुणवत्ता वाले इंतजाम किए गए हैं ताकि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और सुव्यवस्थित माहौल मिल सके।

2 जुलाई से यात्रा का आगाज

अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे 2 जुलाई को जम्मू निवास से पहलगाम और बालटाल के पारंपरिक मार्गों से रवाना होंगे। दोनों ही रास्तों से शुरुआती जत्थों में दो-दो हजार श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा आधिकारिक रूप से 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी जिसमें लाखों भक्तों के बाबा बर्फानी के दर्शन करने की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें: ISRO को झटका! EOS-09 सैटेलाइट लॉन्चिंग में आई तकनीकी खराबी, मिशन रह गया अधूरा

 

संचार रहेगा निर्बाध

जम्मू-कश्मीर से बाहर के तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या न हो इसके लिए नए सिम कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए यात्रियों को अपना पहचान पत्र देना होगा क्योंकि घाटी में अन्य राज्यों के प्रीपेड सिम कार्ड अक्सर काम नहीं करते हैं। इसके अतिरिक्त जम्मू-कश्मीर परिवहन निगम द्वारा दर्शनीय स्थलों की जानकारी और परिवहन सुविधाएं भी आधार शिविर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी।

पंजीकरण का आसान विकल्प

किसी कारणवश यदि कोई श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पाया है तो उनके लिए जम्मू के आधार शिविर में अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सक्षम अधिकारी मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेंगे। हालांकि इसके लिए यात्रियों को अपना चिकित्सा प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

 

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में बड़ा हादसा: मैक्सिकन नौसेना का जहाज ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया, मची अफरा-तफरी

 

सरकार का संकल्प - सुरक्षित और सफल यात्रा

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुगम बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि देशभर से आने वाले श्रद्धालु बिना किसी बाधा के अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News