Big Decision of Telegram Founder: ना खानदानी, ना रिश्तेदार… 100 स्पर्म डोनेशन से जन्मे बच्चे होंगे 20 अरब डॉलर के मालिक

punjabkesari.in Friday, Jun 20, 2025 - 11:24 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। टेलीग्राम ऐप के संस्थापक और अरबपति पावेल ड्यूरोव ने एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वह अपनी लगभग 20 अरब डॉलर (करीब 1.67 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति उन 100 बच्चों में बांटेंगे जो स्पर्म डोनेशन के ज़रिए पैदा हुए हैं।

वसीयत में किया ये फैसला, 15 साल से कर रहे डोनेशन

ड्यूरोव ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी वसीयत (Will) तैयार की है जिसमें यह अभूतपूर्व फैसला शामिल है।

PunjabKesari

पावेल ड्यूरोव ने बताया कि उन्होंने करीब 15 साल पहले एक दोस्त की मदद करने के लिए स्पर्म डोनेट करना शुरू किया था। उसके बाद से अब तक 12 अलग-अलग देशों में 100 से ज़्यादा बच्चे पैदा हुए हैं। ड्यूरोव का कहना है कि वह इन सभी बच्चों को अपने खुद के बच्चों की तरह मानते हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए ये सभी बच्चे बराबर हैं चाहे वे मेरे पार्टनर से पैदा हुए हों या स्पर्म डोनेशन से।

अपने बच्चों को 30 साल तक विरासत से रखेंगे दूर

ड्यूरोव का यह फैसला यहीं नहीं रुकता। उन्होंने अपनी वसीयत में यह भी लिखा है कि उनके अपने बच्चे उनकी संपत्ति का इस्तेमाल अगले 30 साल तक नहीं कर पाएंगे। वह चाहते हैं कि उनके बच्चे खुद मेहनत करें, अपनी ज़िंदगी खुद बनाएं और सिर्फ उनके पैसे पर निर्भर न रहें। यह उनकी सोच को दर्शाता है कि बच्चे आत्मनिर्भर बनें।

PunjabKesari

परिवार, स्वतंत्रता और टेलीग्राम का भविष्य

जब उनसे पूछा गया कि उनके लिए परिवार का क्या मतलब है तो उन्होंने कहा कि परिवार उनके जीवन का एक अहम हिस्सा है। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी वसीयत इतनी जल्दी इसलिए लिखी क्योंकि वह आज़ादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए काम करते हैं जिससे उन्हें कई दुश्मन भी बन गए हैं जिनमें कुछ ताक़तवर देश भी शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें: वीजा खत्म, दरवाजा बंद और एक गर्भवती! आखिरकार हो गया विदेशी फ्लैट का सनसनीखेज़ खुलासा

 

ड्यूरोव चाहते हैं कि उनके निधन के बाद भी उनका बनाया हुआ प्लेटफॉर्म टेलीग्राम स्वतंत्र और निष्पक्ष बना रहे। इसलिए उन्होंने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में एक नॉन-प्रॉफिट फाउंडेशन टेलीग्राम को संभालेगा ताकि इसकी मूल भावना बरकरार रहे।

PunjabKesari

फ्रांस में कानूनी मुश्किलों का भी सामना

पिछले साल ड्यूरोव पर फ्रांस की सरकार ने आरोप लगाए थे कि टेलीग्राम पर गैरकानूनी गतिविधियों जैसे ड्रग्स और यौन शोषण को बढ़ावा मिल रहा है। हालांकि ड्यूरोव ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है।

पावेल ड्यूरोव का यह कदम अब सोशल मीडिया पर चर्चा का एक बड़ा विषय बन गया है। एक तरफ जहां वह अपने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं वहीं दूसरी तरफ उन्होंने स्पर्म डोनेशन से जन्मे बच्चों को भी बराबरी का दर्जा देकर सबको चौंका दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News