लाकडाउन 2 के बाद औद्योगिक इकाईयों में कामकाज को लेकर सरकार गंभीर ,  अधिकारियों ने  किया दौरा

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 06:07 PM (IST)

कठुआ : तीन मई को खत्म हो रहे लाकडाउन 2 के बाद औद्योगिक इकाईयों में कामकाज शुरू करवाने को लेकर सरकार गंभीर दिख रही है। इसी के चलते जिला कठुआ मुख्यालय से सटे औद्योगिक क्षेत्र में चल रही इकाईयों का मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रह्मणयम और सलाहकार के.के.शर्मा ने दौरा किया। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में अब धीरे धीरे औद्योगिक यूनिट चलाए जाने को लेकर किस तरह से व्यवस्था हो, कर्मियों को किस तरह से रखा जाए, इसी मकसद से अधिकारियों ने दौरा किया है। सलाहकार के.के. शर्मा ने बताया कि इकाईयों मेें किस तरह से कर्मी काम करें, श्रमिकों की कितने स्तर पर जरूरत है, इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए दौरा किया गया है। बता दें कि अधिकारियों ने दौरे के दौरान इकाई प्रबंधकों को सोशल डिस्टैंसिंग के साथ साथ सेनेटाइजेशन सहित अन्य जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं। 
  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News