महज 2 डॉलर बढ़ा क्रूड, 60 रुपए मंहगा हुआ सब्सिडी वाला सिलेंडर

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 09:02 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः  अक्टूबर में कच्चे तेल कीमत महज 2 डॉलर बढ़ने और रुपए में मजबूती के बावजूद तेल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 60 रुपए मंहगा कर दिया है। हालांकि, इस दौरान पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं, लेकिन जहाज में इस्तेमाल होने वाला ईंधन भी 3 रुपए 40 पैसे मंहगा कर दिया गया है।

कच्चे तेल के दाम में 2 डॉलर बढ़े, लेकिन रुपया हुआ मजबूत
पिछले महीने के मुकाबले कच्चे तेल के दाम में महज 2 डॉलर प्रति बैरल की बढ़त दर्ज की गई। सितंबर में डीजल के दाम 77.78 डॉलर प्रति बैरल थे और अक्टूबर में ये दाम बढ़कर 80.08 डॉलर हो गए। लेकिन डालर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 100 पैसे मजबूत हुई है। यह पिछले पांच वर्ष में किसी एक दिन रुपये में सबसे बड़ा सुधार है। लगातार दो सत्र में कुल मिला कर 150 पैसे की मजबूती के साथ घरेलू मुद्रा शुक्रवार को 72.45 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। ऐसे में, बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 60  रुपए मंहगा करने का गणित जनता की समझ से बाहर है।

सरकार ने बुधवार को विमानन उद्योग को राहत देते हुए जेट ईंधन पर उत्पाद शुल्क 14 से घटाकर 11 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। इस महीने जेट ईंधन जनवरी 2014 से सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा था। जुलाई से जेट ईंधन की कीमतों में 9.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। अक्टूबर में एटीएफ के दाम 72, 605 रुपये प्रति किलोलीटर थे, लेकिन नवंबर में दाम बढ़कर 76,237 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News