जम्मू कश्मीर में अधिवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 10:41 AM (IST)

जम्मू : उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने जम्मू कश्मीर में अधिवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरूआत की जिसके तहत ई-आवेदन और प्रमाणपत्र जारी किए जा सकते हैं। इसके तहत उत्तर कश्मीर के सोपोर की रहने वाली लड़की आलिया तारिक को पहली बार ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रमाण पत्र दिया गया। अधिवास प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए ई-एप्लिकेशन जम्मू कश्मीर ई-गवर्नेंस एजेंसी द्वारा विकसित किया गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इस सेवा के शुरू होने के साथ ही अब 28 सेवाएं 'गवर्नमेंट टु सिटिजेन' (जी२सी) ऑनलाइन हैं।

 

उन्होंने कहा कि यह केंद्रशासित प्रदेश सरकार की ई-गवर्नेंस पहल का हिस्सा है जिसमें न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के माध्यम से सार्वजनिक आपूर्ति तंत्र को गति प्रदान करना है, इसके अलावा ऐसी सेवाओं के लिए दक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है। इस मौके पर मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम, उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रशासनिक सचिव बिपुल पाठक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व्यक्तिगत रूप से और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मौजूद थे।

 

प्रवक्ता ने कहा कि सोपोर, बारामुला के तारिक अहमद लंगू की पुत्री आलिया ऑनलाइन तरीके से अधिवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली पहली धारक बन गयीं। उन्होंने कहा कि स्थायी निवासी प्रमाण पत्र धारक और अन्य आवेदक अपना आधार नंबर देकर अधिवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी करने के लिए आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। मुर्मू ने कहा कि अधिवास प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा के भीतर जारी किया जाना चाहिए और जारी करने वाले प्राधिकारी की ओर से कोई भी शिथिलता या कदाचार होने की स्थिति में सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News