एक यूनिट रक्तदान 4 लोगों की जिंदगी बचा सकता है

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 07:09 PM (IST)


चंडीगढ़ ,16 अगस्त- (अर्चना सेठी) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य है और  एक यूनिट रक्त 4 लोगों की जिंदगी बचा सकता है।डिप्टी सीएम आज महेन्द्रगढ़ जिला के हरियाणा युवा साथी ग्रुप की ओर से बाबा जेठू मंदिर धर्मशाला नसीबपुर में आयोजित 52वें विशाल रक्तदान कैंप का शुभारंभ करने के बाद युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे।


 दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सामाजिक संस्था द्वारा निरंतर इस प्रकार के कैंप लगाना अपने आप में यह साबित करता है कि वह समाज में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही  है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को 1 साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान करने वाले रक्तदाता के शरीर में किए गए रक्तदान की पूर्ति 1 सप्ताह के अंदर हो जाती है।


उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि आकस्मिक दुर्घटना व जरूरतमंद बीमार व्यक्ति के लिए रक्तदान के माध्यम से किया गया एकत्रित रक्त जिंदगी के लिए वरदान साबित होता है। रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है इसलिए युवाओं को ऐसे आयोजनों में हमेशा आगे रहकर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News