जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी, दो सुरक्षाकर्मी समेत 4 लोग घायल

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 09:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में देर रात से जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर कर दिया गया है।  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर गोलीबारी के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी सहित चार लोग घायल हो गए थो। 

500 साल का इंतजार खत्म: रामलला विराजेंगे चांदी के झूले में, भक्‍त झरोखे से करेंगे दर्शन

 बीएसएफ के काफिले पर जिस समय हमला हुआ उस वक्त वह जम्मू से श्रीनगर जा रहा था । आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती हमले में कोई घायल नहीं हुआ और बाद में आतंकवादियों को घेर लिया गया।

फुल ड्रेस रिहर्सल और अफगानिस्तान में तालिबान राज, आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजर

पुलिस ने कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से कहा कि आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुलगाम में बीएसएफ काफिले पर गोलीबारी की। इलाके से नागरिकों को बाहर निकालने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी में सीआरपीएफ और सेना का एक-एक जवान घायल हो गए थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News