जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 03:34 PM (IST)


जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दस परिवारों के लिये भुगतान को मंजूरी देने के एवज मे बतौर रिश्वत 50 हजार रुपये लेने के कारण एक पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया गया है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मोहम्मद शरीफ नामक पंचायत सचिव को एक सरपंच की शिकायत में पर गिरफ्तार किया गया । शरीफ पंचायत सचिव के रूप में दराबा खताना में नियुक्त था ।

 

प्रवक्ता ने बताया कि दराबा खताना के रहने वाले शरीफ के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि की पहली किश्त के भुगतान के लिये प्रति फाइल पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गयी और शरीफ क खिलाफ आरोप साबित हो गया । इसके बाद शरीफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आवासीय एवं कार्यालय परिसरों में छापेमारी की जा रही है ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News