वैलेंटाइन डे पर ऑनलाइन दोस्ती पड़ी भारी, घर बुलाकर युवती ने कर दिया बड़ा कांड

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: वैलेंटाइन डे पर जहां लोग एक-दूसरे के साथ प्यार और दोस्ती का जश्न मना रहे थे, वहीं इंदौर में एक बुजुर्ग के लिए यह दिन सजा बनकर सामने आया। डेटिंग ऐप पर दोस्ती करने के बाद युवती ने एक बुजुर्ग को अपने घर बुलाया और वहां अपने साथियों के साथ मिलकर उसे लूट लिया। यह मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंदौर के एक फैक्ट्री के इंचार्ज, जो बुजुर्ग व्यक्ति हैं, ने डेटिंग ऐप के जरिए एक युवती से दोस्ती की। वैलेंटाइन डे के मौके पर युवती ने बुजुर्ग को अपने घर बुलाया, जहां उसने लूट की साजिश रची थी। युवती के बुलावे पर जब बुजुर्ग उनके घर पहुंचे तो पहले से वहां मौजूद तीन आरोपियों ने उन्हें डराया और फिर मारपीट की। इसके बाद उनकी जमा-पूंजी और अन्य कीमती सामान लूट लिया।

धोखाधड़ी से डरकर बुजुर्ग ने की रिपोर्ट दर्ज

लूटपाट की घटना के बाद बुजुर्ग व्यक्ति को डर और शंका के कारण पहले तो पुलिस में शिकायत नहीं की। लेकिन अगले दिन किसी तरह उन्होंने अपनी हिम्मत जुटाई और थाने जाकर पुलिस को इस अपराध की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की और आरोपियों का पता लगाया। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि इस मामले में तीन लोग शामिल थे, और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहने की सलाह

डीसीपी विनोद मीणा ने लोगों को इस घटना के जरिए चेतावनी दी और कहा कि ऑनलाइन दोस्ती और सोशल मीडिया फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस तरह के शातिर लोग जाल में फंसाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म्स का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। ऐसे धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखना आवश्यक है।

डीसीपी ने यह भी कहा कि इस तरह के मामलों में लोग साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे किसी अनजान व्यक्ति से मिलने से पहले पूरी तरह से सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News