24 नवंबर को 'मन की बात', PM मोदी ने ट्वीट किया- इंतजार है

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के 24 नवंबर को देशवासियों से मन की बात करेंगे। इसको लेकर पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया कि अपने सुझाव नमो एप पर शेयर करें, इंतजार है। पीएम मोदी ने ट्वीट के साथ एक नंबर भी शेयर किया और कहा कि इसे डायल कर अपना मैसेज यहां रिकॉर्ड करवाएं। माना जा रहा है इस बार पीएम मोदी अयोध्या फैसले और करतारपुर कॉरिडोर पर चर्चा कर सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आकाशवाणी रेडियो के जरिए देश की जनता से मन की बात करते हैं।

PunjabKesari

इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं। नमो ऐप पर लोगों द्वारा भेजे गए सुझावों पर भी पीएम मोदी बात करते हैं। पिछले महीने पीएम मोदी ने दिवाली वाले दिन लोगों से मन की बात की थी। उन्होंने लोगों से सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में शामिल होने को कहा था। बता दें कि 2014 में सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी ताकि वह हर महीने आम जनता से भी जुड़ सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News