अमानतुल्लाह के ट्वीट पर गौतम गंभीर ने केजरीवाल को घेरा, कहा- सवाल ''आप'' की नीयत पर है

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 09:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाखान के ट्वीट को लेकर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। गंभीर ने केजरवील को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, “सुंदरकांड का पाठ कराने चले...और कुछ सुंदर ना रहा..पर सुनियोजित कांड ज़रूर हुआ!  देश कि रक्षा करने वाले अंकित शर्मा पर 400 वार हुए जिसका आरोप ताहिर पर है! और अपनी ज़ुबान से देश को बाँटने और धर्म पर वार करने का काम आपके विधायक कर रहे हैं । सवाल “आप” की नीयत पर है!

इससे पहले दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समित के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज को पत्र लिखकर खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कपूर ने पत्र में लिखा है, ‘‘ आज दिल्ली के विधायक अमानतुल्लाह खान ने जो ट्वीट किया है वह बहुत ही जहरीला एवं मुसलमानों को भड़काने वाला है। मैं मानता हूं कि आप भी मुझसे सहमत होंगे और समिति के माध्यम से विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करेंगे।''

बता दें कि  आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान एक ट्वीट किया। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खान ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आज ताहिर हुसैन सिर्फ़ इस बात की सज़ा काट रहा है की वो एक मुस्लिम है। शायद आज हिंदुस्तान में सबसे बड़ा गुनाह मुस्लिम होना है ये भी हो सकता है आने वाले वक्त में ये साबित कर दिया जाए कि दिल्ली की हिंसा ताहिर हुसैन ने कराई है।''

शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने हुसैन को एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था। उन्हें बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। उससे पहले एक अदालत ने हत्या के मामले में आत्मसमर्पण संबंधी उनकी अर्जी खारिज कर दी थी।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News