सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बोले उमर अब्दुल्ला-सुरक्षा का आधार खतरे का आकलन होना चाहिए ना कि व्यक्तिगत पसंद और नापसंद
punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 11:04 AM (IST)

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कहा कि ऐसा लगता है कि इन दिनों वस्तुनिष्ठ और जरूरत आधारित निर्णय के बजाय वफादारी के बदले इनाम के रूप में सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "लोगों को प्रदान की जाने वाली सुरक्षा का आधार खतरे का वस्तुनिष्ठ आकलन होना चाहिए ना कि इसका आधार व्यक्तिगत पसंद और नापसंद होनी चाहिए। ऐसा लगता है कि इन दिनों खतरे के वस्तुनिष्ठ आकलन और जरूरत आधारित निर्णय के बजाय वफादारी के इनाम के रूप में सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।"