उमर ने अनुच्छेद 370 निरस्त करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 10:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद 'नया और समृद्ध'' जम्मू कश्मीर बनाने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दावों को लेकर बुधवार को उसपर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जमीनी स्तर पर स्थिति बिल्कुल विपरीत है। उन्होंने कहा, ''मैं यह पूछने के लिए मजबूर हूं कि (केंद्र शासित प्रदेश के) लोगों को पिछले पांच वर्षों में क्या मिला है।''

कठुआ जिले के नगरी में एक रैली को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ''वे (अनुच्छेद 370 हटने के बाद) नया और खुशहाल जम्मू-कश्मीर बनाने की बात कर रहे थे, लेकिन जमीनी स्थिति बिल्कुल विपरीत है और यही कारण है कि वे हार के डर के कारण आज तक विधानसभा चुनाव नहीं करा सके।'' केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के इस बयान का जिक्र करते हुए कि विधानसभा चुनाव सितंबर में होंगे, उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे अब चुनाव की बात कर रहे हैं तो वे हम पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘यह उच्चतम न्यायालय ही था, जिसने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाये जाने पर फैसला सुनाते हुए विधानसभा चुनाव कराने के लिए 30 सितंबर की समयसीमा तय की थी, अन्यथा वे किसी बहाने इसमें फिर देरी कर देते। उपराज्यपाल (मनोज सिन्हा) ने भी चुनाव कराने की बात कही है और हम चुनावों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News