उमर ने केंद्र से नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री की कश्मीर यात्रा पर स्थिति साफ  करने को कहा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 02:16 PM (IST)

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्र से नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री के. मंगने बोंडेविक की कश्मीर यात्रा पर चीजें साफ  करने को कहा है। अपनी इस यात्रा के दौरान बोंडेविक ने अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की है। उमर ने एक ट्वीट में कहा कि नार्वे के नेता कश्मीर में क्या कर रहे हैं। क्या (विदेश मंत्री) सुषमा स्वराज जी या (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) अजीत डोभाल जी नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री की यात्रा सही परिप्रेक्ष्य में विभाजित राज्य के दोनों ओर (कश्मीर और पाक के कब्जे वाले कश्मीर) कराने की सोच रहे हैं, या हमें अफवाहों और कयासों पर भरोसा करना चाहिए।    


नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री ने बीते शुक्रवार को वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक से मुलाकात की थी। अलगाववादियों ने एक बयान में कहा कि गिलानी और मीरवाइज ने पूर्व प्रधानमंत्री से कहा कि चूंकि उनके देश (नार्वे) का संघर्ष का समाधान करने में सकारात्मक भूमिका निभाने का इतिहास रहा है, इसलिए नार्वे सरकार को कश्मीर के जटिल मुद्दे का हल करने की गंभीर कोशिश करनी चाहिए ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके और दक्षिण एशिया में स्थायी शांति सुनिश्चित हो सके। बयान के मुताबिक अलगाववादी नेताओं ने बोंडेविक को कश्मीर की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी और इसे बहुत ही संवेदनशील तथा नाजुक बताया। 


बयान में दावा किया गया है कि बोंडेविक नीत शिष्टमंडल ने अलगाववादी नेताओं को भरोसा दिलाया कि वे यह सुनिश्चित कराने की कोशिश करेंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सतत और नतीजे देने वाली वार्ता शुरू हो ताकि कश्मीर मुद्दे का सौहाद्र्रपूर्ण हल निकल सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News