दिल्ली एयरपोर्ट पर ओला-उबर सर्विस फिर शुरू, वायरस रोकने के लिए सेनेटाइज होंगी गाड़ियां

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों को लेने आ रही गाड़ियों को संक्रमण मुक्त करने के लिए टैक्सी पार्किंग क्षेत्र के प्रवेश बिंदू पर एक विशेष क्षेत्र तैयार किया गया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने एक बयान में कहा कि मेगा और मेरू जैसी रेडियो टेक्सी सेवा और ऐप आधारित उबर और ओला वाहनों के लिए हवाईअड्डे के आगंतुक मंजिल वाले पार्किंग क्षेत्र में वाहनों को संक्रमण मुक्त करने के लिए एक स्थान तय किया गया है। बयान में कहा गया कि बाहर और भीतर से वाहनों को अच्छे से संक्रमण मुक्त करने के लिए प्रत्येक संचालक के लिए बहु-स्तरीय कार पार्किंग (एमएलसीपी) क्षेत्र के प्रवेश बिंदू पर एक समर्पित क्षेत्र इसके लिए तैयार किया गया है।

 

संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए डीआईएएल ने कहा कि इनके स्वच्छता कर्मी विशेष रूप से वाहनों को भीतर से संक्रमण मुक्त करने के लिए तैयार किए गए विशेष छिड़काव मशीन का इस्तेमाल करते हैं। डीआईएएल ने कहा कि इस मशीन से जैसे ही छिड़काव किया जाता है, वैसे ही यह वाहन के भीतर मौजूद किसी भी वायरस को निष्क्रिय कर देता है। इसके बाद इसे और अत्यधिक प्रभावी बनाने के लिए वाहन को दो मिनट तक खाली रखा जाता है। डीआईएएल ने कहा कि आंतरिक प्रक्रिया के बाद वाहन के बाहरी हिस्से को भी सेनिटाइजर स्प्रे से संक्रमण मुक्त किया जाता है। डीआईएएल ने बताया कि खास तौर पर वाहन के उन हिस्सों पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाता है जिसे अक्सर लोग छूते हैं। करीब दो महीने के अंतराल के बाद देश में घरेलू उड़ान सेवा बहाल हो गई है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा अब भी बंद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News