नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बेहद सस्ते में मिल रहे प्लाॅट! YEIDA ने शुरू की नई प्लॉट स्कीम

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 04:04 PM (IST)

 नेशनल डेस्क: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आस-पास अपना आशियाना बसाने की चाह रखने वालों के लिए एक शानदार मौका आया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने एक नई रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम लॉन्च की है, जिसमें लोग बेहद ही आकर्षक लोकेशन पर प्लॉट खरीद सकते हैं।

कहां और कितने प्लॉट?
यह स्कीम यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-18 के पॉकेट 9B में शुरू की गई है। इस योजना के तहत कुल 276 प्लॉट्स की पेशकश की गई है। इनमें: 214 प्लॉट सामान्य वर्ग के लिए, 48 प्लॉट किसानों के लिए, और 14 प्लॉट औद्योगिक इकाइयों से जुड़ी विशेष कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं। हर प्लॉट का साइज 200 स्क्वायर मीटर निर्धारित किया गया है।

आवेदन की प्रक्रिया और तिथि
इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और 21 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक आवेदक www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सफल आवेदकों का चयन 11 जुलाई 2025 को ड्रॉ के जरिए किया जाएगा।

शुल्क और रजिस्ट्रेशन डिटेल
आवेदन शुल्क: ₹600

जनरल कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन अमाउंट: ₹7 लाख

एससी/एसटी कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन अमाउंट: ₹3.5 लाख

ब्रोशर अथॉरिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन किया जा सकता है।

क्यों खास है ये लोकेशन?
यह प्लॉट लोकेशन हर लिहाज से निवेशकों और होमबायर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। पास में ही बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, F1 रेस ट्रैक, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जैसी मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं इस जगह को बेहद अहम बना रही हैं।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News