हे भगवान! दोस्त को शादी पर गिफ्ट किया नीला ड्रम, देखकर सन्न रह गए मेहमान

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शादी चर्चा का विषय बन गई है। राठ कोतवाली क्षेत्र के दादा गार्डन में हुई इस शादी में जब दूल्हे को उसके दोस्तों ने स्टेज पर नीला प्लास्टिक ड्रम गिफ्ट किया, तो वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। शादी की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

सौरभ हत्याकांड की याद दिलाता है नीला ड्रम- 

 यह नीला ड्रम लोगों को 2025 में मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की याद दिला गया। इस केस में सौरभ नाम के युवक की हत्या कर उसकी बॉडी के टुकड़े एक नीले प्लास्टिक ड्रम में भरकर छुपा दिए गए थे। उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने मिलकर यह खौफनाक वारदात अंजाम दी थी। शव को पहचान से बचाने के लिए ड्रम में सीमेंट का लेप भी किया गया था। यह मामला देशभर में सुर्खियों में रहा।  

सन्न रह गए मेहमान-

अब हमीरपुर में हुई इस शादी में जब दोस्तों ने नीला ड्रम बतौर गिफ्ट दूल्हे को दिया, तो वहां मौजूद मेहमानों को पहले तो यह मजाक लगा, लेकिन जैसे ही सौरभ हत्याकांड की यादें जुड़ीं, माहौल गंभीर हो गया। कुछ लोगों ने इसे मजाक और ट्रेंड का नाम दिया, वहीं कई लोगों ने इसे संवेदनहीन हरकत बताया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News