ऑफिस जाते समय बच्चे को दिया पड़ोसन के हाथ, शाम को हो गई हालत खराब, जांच में हुआ ये खुलासा
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क : ओडिशा के जाजपुर जिले के धर्मशाला क्षेत्र के भुबन बदामलासाही गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 20 वर्षीय महिला को अपने पड़ोसी के 18 महीने के बच्चे को ज़हर मिला खाना खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मधुस्मिता मोहंती के रूप में हुई है।
अचानक बिगड़ी बच्चे की तबीयत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे के माता-पिता प्रतिदिन सुबह काम पर निकल जाते थे और अपने बच्चे को पड़ोस में रहने वाली मधुस्मिता के पास छोड़ जाते थे। 15 सितंबर को भी उन्होंने रोज की तरह अपने बच्चे को मधुस्मिता के घर छोड़ा और काम पर चले गए। शाम को जब वे बच्चे को वापस लेकर घर आए, तो थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कटक स्थित शिशु भवन में रेफर कर दिया गया। मेडिकल जांच में यह खुलासा हुआ कि बच्चे को जहर मिला हुआ खाना खिलाया गया था।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
रिपोर्ट मिलने के बाद बच्चे के पिता हिमांशु शेखर मोहंती ने धर्मशाला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। उन्हें शक था कि इस घटना के पीछे मधुस्मिता का हाथ हो सकता है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मधुस्मिता और उसके माता-पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
पूछताछ के बाद मधुस्मिता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। धर्मशाला थाने के आईआईसी रंजन कुमार माझी ने जानकारी दी कि आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।