क्या बच्चों को डायपर पहनाने से उनकी किडनी खराब हो जाती है? जान लें डॉक्टर की राय

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 04:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बच्चे के जन्म के बाद डायपर हर माता-पिता की शॉपिंग लिस्ट में सबसे जरूरी आइटम बन जाता है। घर के कामकाज या यात्रा के दौरान डायपर बच्चों के लिए सुविधाजनक होते हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि लंबे समय तक डायपर पहनाने से बच्चे की किडनी खराब हो सकती है।

डॉक्टरों का कहना है, यह दावा झूठा है

पेडियाट्रिक डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों की किडनी शरीर के अंदर गहराई में होती है और उसके ऊपर मसल्स की एक लेयर होती है। डायपर या कोई भी कपड़ा कभी भी किडनी तक पहुंच नहीं सकता। इसलिए यह धारणा बिल्कुल बेबुनियाद है।

यह भी पढ़ें - स्मृति मंधाना संग शादी टूटने के बाद पलाश मुच्छल का बयान वायरल, कह दी ये बड़ी बात

क्या हो सकती है डायपर पहनने से समस्या?

डायपर रैश: लंबे समय तक गीला या गंदा डायपर रहने पर बच्चे की त्वचा लाल या जलनदार हो सकती है। यह सिर्फ त्वचा की समस्या है, किडनी की नहीं।

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI): यह पेशाब के रास्ते में बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण है, जिसमें आमतौर पर मूत्राशय प्रभावित होता है। डायपर का पहनना इसका कारण नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह बैक्टीरिया आधारित संक्रमण है।

डॉक्टरों की सलाह

डॉक्टर माता-पिता को सलाह देते हैं कि बच्चे का डायपर नियमित रूप से बदलते रहें और स्वच्छता का ध्यान रखें। इससे त्वचा की समस्याओं और संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News