ओडिशा :ट्रेनी विमान बिरसाल एयर स्ट्रिप के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनी पायलट घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 03:00 AM (IST)

ढेंकनालः ओडिशा के ढेंकनाल जिले में बिरसाल हवाई पट्टी पर सोमवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक प्रशिक्षु पायलट घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना दोपहर ढाई बजे से तीन बजे के बीच एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुई और विमान करीब 15 फुट की ऊंचाई से गिर गया।
घायल पायलट को बचा लिया गया और इलाज के लिए कामाख्यानगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रशिक्षु पायलट महाराष्ट्र का निवासी है। उसने पायलट ट्रेनिंग के लिए गवर्नमेंट एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (जीएटीआई) में दाखिला लिया था। हादसे में वीटी-ईयूडब्ल्यू विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा और हवाई पट्टी के अधिकारियों ने घटना के बारे में जीएटीआई के अधिकारियों को सूचित किया।