Odisha के Famous 32 वर्षीय रैपर ने पत्नी के टॉर्चर के परेशान होकर उठाया ये खौफनाक कदम!

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क। ओडिशा के प्रसिद्ध रैपर अभिनव सिंह जिन्हें ‘जगरनॉट’ के नाम से जाना जाता था अब इस दुनिया में नहीं रहे। 32 साल की उम्र में उनका निधन हुआ और यह खबर उनके फैंस और परिवार के लिए शॉकिंग थी। अभिनव की मौत बंगलूरू स्थित उनके किराए के अपार्टमेंट में हुई। परिवार का दावा है कि पत्नी के मानसिक टॉर्चर और झूठे आरोपों के कारण अभिनव ने यह खौफनाक कदम उठाया।

परिवार का दावा

अभिनव के परिवार के अनुसार वह अपनी पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों और मानसिक शोषण से बहुत परेशान थे। उनका कहना है कि इसी कारण अभिनव ने आत्महत्या करने का फैसला किया। परिवार का आरोप है कि पत्नी के टॉर्चर के चलते अभिनव मानसिक रूप से टूट चुके थे और यही वजह है कि उन्होंने अपनी जान ले ली।

PunjabKesari

 

बंगलूरू के अपार्टमेंट में पाए गए मृत 

पुलिस के मुताबिक अभिनव सिंह रविवार रात अपने बंगलूरू के अपार्टमेंट में मृत पाए गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की पूरी जांच की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: विद्या के मंदिर में यह सब: टेबल पर केक और हाथ में बीयर की बोतल उछालकर मनाया Birthday! देखें Video

 

महज 32 साल के थे अभिनव 

पुलिस ने रैपर की मौत के बाद मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनव सिंह अपने बंगलूरू के कडुबीसनहल्ली स्थित किराए के अपार्टमेंट में रहते थे। रविवार रात को वो अपार्टमेंट में मृत पाए गए।  शुरुआती जांच में अभिनव की मौत की वजह खुदकुशी ही बताई जा रही है।

PunjabKesari

 

प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे रैपर

‘जगरनॉट’ के नाम से मशहूर रैपर के परिवार ने आरोप लगाया है कि वैवाहिक मतभेद और पत्नी के झूठे आरोपों के चलते काफी परेशान था। अभिनव बंगलूरू की एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे।

उड़िया RAP Industry का बड़ा नाम

वहीं सूत्रों के अनुसार ऐसे दावे भी किए जा रहे हैं कि ‘जगरनॉट’ ने पत्नी के झूठे आरोपों से परेशान होकर जहर खाकर उन्होंने खुद की जान ले ली है। अभिनव सिंह उड़िया रैप इंडस्ट्री का बड़ा मशहूर चेहरा थे। उन्होंने कई फेमस कलाकारों के साथ काम किया। इनमें मसी टोर यानी तन्मय साहू का नाम भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News