Odisha: Children Day पर भाषण देते समय गिर गए हेडमास्टर, Heart Attack की जताई आशंका

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 07:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा के बालांगीर से एक परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक स्कूल में बाल दिवस पर भाषण देते समय हेड मास्टर की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्कूल में मातम पसर गया। हालांकि, अध्यापक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना कांताबांझी क्षेत्र के अंतर्गत पल्लिबिकास पंचायत हाई स्कूल की है।

बताया जा रहा है कि स्टेज पर भाषण देने के दौरान हेड मास्टर बेहोश होकर अचानक गिर पड़े। स्कूल के अन्य शिक्षक और कर्मचारी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी तक उनकी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

भाषण देते-देत अचानक गिर पड़े हेडमास्टर 
स्कूल के एक अन्य शिक्षक ने बताया कि हमारे हेडमास्टर अचानक मंच पर गिर पड़े। तुरंत उन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। वह पिछले 23 सालों से पढ़ा रहे थे। हम उनके परिवार के लिए सरकारी सहायता की मांग करते हैं।

हार्ट अटैक से मौत की आशंका 
इस दुखद घटना से स्कूल में शोक का माहौल है और छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर दिवंगत हेडमास्टर के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस घटना ने शिक्षकों और अभिभावकों को गहरा झटका दिया है और स्थानीय समुदाय भी शोकाकुल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News