Train के इंतजार में बैठे युवक को आया Heart Attack, GRP के जवान ने सीपीआर देकर बचाई जान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 05:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक यात्री बेंच पर बैठे-बैठे अचानक नीचे की ओर गिर गया। वहीं मौजूद एक जीआरपी के जवानों ने युवक को सीपीआर देकर जान बचाई।

क्या था पूरा मामला
यूपी के मुरादाबाद के रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री को हार्ट अटैक आया और वो जमीन पर गिर पड़ा। युवक को गिरता देख थाने में बैठे GRP कर्मी दौड़कर उसके पास पहुंचे और बिना देर किए उसे उठाकर बेंच पर लिटा दिया। इंस्पेक्टर परवेज खान ने यात्री के मुंह में गोली डाली और CPR प्रक्रिया शुरू कर दी। इस कार्य में और साथी भी आ गए। कुछ ही देर में यात्री के शरीर में हलचल शुरू हो गई तब तक एंबुलेंस भी आ गई थी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

GRP के इंस्पेक्टर भी हैं हार्ट के मरीज

घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है जब सुल्तानपुर निवासी 32 वर्षीय अमित पांडे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर देहरादून जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। बेंच पर बैठे अमित अचानक प्लेटफार्म अचेत होकर गिर पड़े। यह दृश्य जीआरपी थाने के ठीक सामने घटा। यात्री को गिरता देख जीआरपी कर्मी दौड़े। यात्री के सीने पर हाथ रखा देख उन्हें हार्ट अटैक का अंदेशा हुआ। यात्री को सांस ठीक से नहीं आ रही थी और नब्ज धीमी पड़ रही थी। जीआरपी के इंस्पेक्टर परवेज खान भी हार्ट के मरीज हैं।

अमित ने GRP के जवानों का किया धन्यवाद
उन्होंने मामले की गंभीरता को समझा और अपनी जेब से दवा निकालकर यात्री के मुंह में डाली। देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्र हो गई। प्लेटफार्म पर मौजूद एक यात्री ने पीड़ित अमित को सीपीआर दिया। जीआरपी ने फौरन एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया। अमित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने स्थिति देखकर कहा कि यदि मौके पर दवा नहीं मिली होती तो मामला बिगड़ सकता था। यह सुनकर अमित रोने लगे और उन्होंने जीआरपी के जवानों का धन्यवाद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Yakeen Kumar

Related News