ओडिशा सरकार महिलाओं के कल्याण को लेकर गंभीर नहीं : मोदी

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 11:11 PM (IST)

बारीपदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आरोप लगाया कि ओडिशा सरकार महिलाओं और बालिकाओं के कल्याण को लेकर गंभीर नहीं है। साथ ही, उन्होंने पीपली सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड की नए सिरे से जांच कराने का अनुरोध किया।  
PunjabKesari
मोदी ने यहां भाजपा की एक रैली में कहा, ‘‘यह (राज्य) सरकार पुरी जिले में सात-आठ साल पहले हुई एक घटना में एक लड़की को न्याय नहीं दे सकी है। यह स्वाभाविक है कि जांच में ढिलाई को लेकर महिलाएं एवं लड़कियां गुस्से में हैं।’’ गौरतलब है कि 2011 में 19 साल की एक लड़की से बलात्कार हुआ था और कोमा में रहने के दौरान 2012 में उसकी मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर राज्यव्यापी रोष व्याप्त हो गया था।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं ओडिशा सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह घटना की पूरी गंभीरता के साथ जांच कराए ताकि खराब चरित्र वाले लोगों को सख्त संदेश मिले।’’ वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीपली बलात्कार एवं हत्या मामले में प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भुवनेश्वर में कहा, ‘‘हम मामले को पूरी गंभीरता बरत रहे हैं।’’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News