अंडे देते हुए कैमरे में कैद हुआ कोबरा, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 11:41 AM (IST)

नई दिल्ली: ओडिशा के भुवनेश्वर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा। दरअसल घर में घुसे एक कोबरा सांप ने 1-2 नहीं बल्कि पूरे 23 अंडे दे दिए।  स्टेट स्नेक हेल्पलाइन के अधिकारियों ने कोबरा के अंडे देने के वीडियो को कैमरे में कैद कर लिया। 

वीडियो हुआ सोशल मीडिया वायरल
जानकारी मुताबिक कोबरा को जंगल में छोडऩे से ठीक पहले ही सांप पकडऩे वाले व्यक्ति को पता चला कि कोबरा ने बैग में तीन अंडे दे दिए थे, जिसमें वह उसे ले जा रहा था। इसके बाद उसने ओडिशा स्नेक हेल्पलाइन को फोन कर इसकी जानकारी दी। संगठन के जनरल सेक्रेटरी सुभेंदु मलिक ने सांप पकडऩे वाले से कहा कि वह कोबरा को जंगल में न छोड़े और उसे लेकर स्नेक हेल्पलाइन ऑफिस पहुंचे ताकि कोबरा आसानी से अंडे दे सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुभेंदु मलिक ने बताया कि कोबरा को एक अच्छा हवादार प्लास्टिक बॉक्स मुहैया कराया गया जिसमें अखबार बिछाया गया था, ताकि वह सुरक्षित अंडे दे सके। उन्होंने बताया कि जब कोबरा को स्नेक हेल्पलाइन कार्यालय लाया गया तब तक वह आठ अंडे दे चुका था। कार्यालय पहुंचने के बाद कोबरा ने 15 अंडे दिए और उसने कुल 23 अंडे दिए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कोबरा अपने अंडों को घेरकर बैठे हुए है। वीडियो बनाने के दौरान वह कई बार कैमरे की ओर देखता भी दिखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News