दुश्मन के ठिकानों को पलक झपकते ही नष्ट करेगी ब्रह्मोस मिसाइल, ओडिशा में हुआ सफल परीक्षण

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 03:07 PM (IST)

बालासोर: भारत ने ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर तट पर सोमवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के विशेष संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जिसे जमीन के साथ ही समुद्र में स्थित मंच से दागा जा सकता है। इसकी मारक क्षमता अचूक है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक सूत्र ने बताया कि परीक्षण सभी उड़ान मापदंडों पर खरा उतरा। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि मिसाइल 290 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल भूमि के साथ-साथ समुद्र में स्थित मंच से भी दागी जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि 11 मार्च 2017 को मिसाइल के पहले विस्तारित रूप का सफल परीक्षण किया गया था, जिसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर थी। ब्रह्मोस डीआरडीओ और रूस के एनपीओएम का एक साझा उपक्रम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News