जरूरत से ज्यादा हंसने से भी हो सकती है आपकी मौत, जानें कारण

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 07:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कहते हैं 'हंसी सबसे अच्छी दवा है', लेकिन क्या होगा अगर आपको पता चले कि हंसने से आपकी जान भी जा सकती है? हां, यह सच है कि हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन अगर हंसी की मात्रा बढ़ जाए तो यह आपके शरीर पर बुरा असर डाल सकती है। लोग तनाव को कम करने के लिए हंसते हैं, जिससे उनकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है, लेकिन कभी-कभी ज्यादा हंसी खतरनाक भी साबित हो सकती है।

यह जरूरी है कि हम समझें कि केवल हंसी से किसी की मौत नहीं होती। लेकिन, ज्यादा हंसी के कारण कुछ खतरनाक हालात बन सकते हैं। 1975 में, एक आदमी एलेक्स मिशेल ने टीवी शो 'द गुडीज़' के एक एपिसोड को देखकर हंसी-हंसी में अपनी जान गंवा दी। उन्हें माना जाता है कि उनकी मौत 'लॉन्ग क्यूटी सिंड्रोम' नामक दिल की बीमारी के कारण हुई थी। इसी तरह एक और व्यक्ति, डैमनोएन सेन-उम, ने लगातार दो मिनट तक हंसने के बाद अपनी नींद में मौत को गले लगा लिया।

ऐसी घटनाओं में, ज्यादा हंसी के कारण फेफड़ों, दिल और दिमाग पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिसे हिस्टीरिकल हंसी भी कहा जाता है। इससे सांस रुकने या दिल का दौरा जैसे खतरनाक हालात पैदा हो सकते हैं।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, हंसी अच्छी है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा जोर-जोर से हंसता है, तो शरीर को सांस लेने में परेशानी हो सकती है, जिससे दिल का दौरा या सांस रुकने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके कारण कभी-कभी जान भी जा सकती है।

महाराष्ट्र में 2013 में एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक 22 साल के युवक मंगेश भोगल ने कॉमेडी फिल्म के दौरान इतनी जोर से हंसी मारी कि उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई।इसलिए, हंसी सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन इसे हद से ज्यादा नहीं करना चाहिए, खासकर तब जब सांस लेने में दिक्कत होने लगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News