दिल्ली: सरकारी सेंटर पर वैक्सीन लगाने वाली नर्स कोरोना पॉजिटिव, टीका लगवाने रोज आते हैं 500 लोग

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 03:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संकट के बीच देश में वैक्सीनेशन पर भी काम तेजी से चल रहा है। वहीं दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल से हड़कंप मचा देने वाली खबर आई है। यहां कोरोना वैक्सीन लगाने वाली नर्स ही कोरोना पॉजिटिव आई है। नर्स के कोरोना पॉजिटिव की खबर के बाद कुछ समय के लिए अस्पताल में वैक्सीन का काम रोक दिया गया। दरअसल नर्स के पॉजिटिव आने के बाद दूसरे वैक्सीनेशन ऑफिसर को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि इस कोरोना सेंटर में हर रोज 500 लोग कोरोना टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में लोगों के दिलों में डर बैठ गया है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 2123 बढ़कर 19455 को पर आ गए हैं। यहां अब तक 11,133 लोगों की मौत हो गई है जबकि 659980 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

 

दिल्ली में वैक्सीन की कमी
देश के कई राज्यों ने वैक्सीन कम होने की बात कही है इनमें दिल्ली भी शामिल है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि उनके पास सिर्फ चार-पांच दिन का स्टॉक बचा है। जैन ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द वैक्सीन देने की अपील की है। वहीं केंद्र सरकार ने भी कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार पर दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अभी तक वैक्सीन की कुल 17,99,406 डोज़ दी जा चुकी हैं, जबकि पूरे देश में वैक्सीन की नौ करोड़ से अधिक डोज़ दी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News