देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या हुई 31, इटली से पर्यटक की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 08:38 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 31 पहुंच गई है। कोरोना वायरस से पीड़ित इटली के पर्यटक की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इससे पहले ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला आया था।

PunjabKesari

गाजियाबाद के सेक्टर-23 इलाके में रहने वाले 57 वर्षीय एक शख्स 23 फरवरी को तेहरान (ईरान) से भारत वापस आया था। वह अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ थाना कवि नगर इलाके की सेक्टर-23 कॉलोनी में रहता है। मरीज को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

गाजियाबाद में पॉजिटिव पाए गए शख्स के घर पर मौजूद उनकी पत्नी और बच्चे को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनके भी सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। बता दें कि सबसे पहले केरल से तीन केस आए थे, जो कि ठीक हो चुके हैं। इसके बाद दिल्ली में एक केस आया उनकी जान-पहचान के 6 लोग भी कोरोना चपेट में आ गए। तेलंगाना में एक केस आया है। इटली से आए कुल 18 लोग भी कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए जिनमें से एक भारतीय और 17 इटली के नागरिक हैं। एक मामला गुरुग्राम से सामने आया है। यहां Paytm का कर्मचारी कोरोना की चपेट में है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News