आतंकवाद विरोधी अभियान में तैनात होंगे NSG कमांडो

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 11:56 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में तेजी लाने के मकसद से सरकार ने देश की सर्वोत्कृष्ट आतंकवाद-निरोधक बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(एनएसजी) के कमांडो को आवश्यकता के अनुरुप वहां तैनात किए जाने का गुरुवार को निर्णय लिया। 

गृह मंत्रालय के एक उच्चाधिकारी ने बताया कि किसी इमारत में आतंकवादियों के छुपे होने अथवा लोगों को बंधक बनाने जैसी विशेष परिस्थितियों में एनएसजी कमांडो को तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान में करीब 100 कमांडो अन्य सुरक्षा बलों के साथ तैनात रहेंगे। एनएसजी के निशानेबाज वाल राडार और स्नाइपर राइफल जैसे हथियारों का उपयोग करेंगे, जिससे अभियान के दौरान हताहतों की संख्या कम हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News