Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 9 लाख लगाएं और पाएं 13 लाख, जानें क्या है धांसू प्लान

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 03:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आपके पास कोई एकमुश्त रकम है और आप उसे किसी सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह सरकार समर्थित छोटी बचत योजना है जिस पर सरकार हर तीन महीने में ब्याज दर तय करती है।

 

कौन कर सकता है निवेश?

NSC में कोई भी भारतीय नागरिक अपना खाता खुलवा सकता है। आप इसमें सिंगल या जॉइंट अकाउंट (अधिकतम 3 वयस्क) खोल सकते हैं। नाबालिग के लिए अभिभावक भी खाता खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में आप कितने भी खाते खोल सकते हैं।

PunjabKesari

कितना पैसा कर सकते हैं जमा?

इस स्कीम में आप कम से कम ₹1,000 का निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। NSC में निवेश की गई रकम पर धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। जरूरत पड़ने पर आप इस सर्टिफिकेट को बैंकों में गिरवी रखकर लोन भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Cheapest Gold: दुबई नहीं, इस देश में मिल रहा है सबसे सस्ता सोना! जानें क्या है वजह?

PunjabKesari

ऐसे 9 लाख रुपये बनेंगे 13 लाख

वर्तमान में पोस्ट ऑफिस NSC पर 7.7% की सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर मिल रही है। इसकी मैच्योरिटी अवधि 5 साल है। अगर आप इस स्कीम में एकमुश्त ₹9,00,000 का निवेश करते हैं तो 5 साल बाद मैच्योरिटी पर आपको ₹13,04,130 मिलेंगे। इस तरह आपकी कुल ब्याज आय ₹4,04,130 होगी।

PunjabKesari

योजना का विवरण:

विवरण राशि (₹ में)
निवेश योजना पोस्ट ऑफिस NSC
ब्याज दर (सालाना) 7.7% (चक्रवृद्धि)
निवेश अवधि 5 साल
एकमुश्त निवेश ₹9,00,000
मैच्योरिटी पर कुल राशि ₹13,04,130
कुल ब्याज ₹4,04,130

 

NSC उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो कम जोखिम के साथ एक निश्चित और अच्छा रिटर्न चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News