''ऑपरेशन सिंदूर'' के बाद भारत ने पाकिस्तानी वेबसाइटों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगा बैन हटाया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 07:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान लगाए गए डिजिटल प्रतिबंधों में अब ढील दी गई है। भारत द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन के दौरान जिन पाकिस्तानी समाचार वेबसाइटों और प्रसिद्ध हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोक लगाई गई थी, अब उन पर से यह प्रतिबंध हटा लिया गया है। अब हालात सामान्य होते देख सरकार ने इन वेबसाइटों और अकाउंट्स पर से बैन हटाने का फैसला लिया है।

सुरक्षा कारणों से लगाया गया था बैन

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ पाकिस्तानी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर यह कहते हुए कार्रवाई की थी कि इनसे भ्रामक सूचनाएं फैल रही थीं और देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता था। इसी के चलते कई न्यूज पोर्टल और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को ब्लॉक कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News