Railway Updates: अब ट्रेन में सीटों के लिए नहीं होगी धक्का-मुक्की, रेलवे ने डेढ़ गुना बढ़ाए कोच, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 12:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अक्सर सीटों के लिए होने वाली मारामारी और धक्का-मुक्की की समस्या को देखते हुए, रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब कुछ मेमू ट्रेनों में कोचों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ा दी गई है, जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को आराम से सीट मिल सकेगी।

इन ट्रेनों में बढ़े हैं कोच
पश्चिम मध्य रेलवे ने कोटा मंडल से चलने वाली 22 मेमू ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई है। इनमें से चार महत्वपूर्ण मेमू ट्रेनें जिले से होकर गुजरती हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है:
ट्रेन क्रमांक 11603 (कोटा-बीना): अब 12 कोच के साथ चलेगी (पहले 8 कोच थे)।
ट्रेन क्रमांक 11604 (बीना-कोटा): अब 12 कोच के साथ चलेगी (पहले 8 कोच थे)।
ट्रेन क्रमांक 61633 (कोटा-बीना): अब 12 कोच के साथ चलेगी (पहले 8 कोच थे)।
ट्रेन क्रमांक 61634 (बीना-कोटा): अब 12 कोच के साथ चलेगी (पहले 8 कोच थे)।

यह फैसला लगातार बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है। अब इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को डेढ़ गुना ज्यादा सीटें मिलेंगी।

अब नहीं होगी धक्का-मुक्की और झगड़ा
अभी तक इन ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण कई यात्रियों को खड़े होकर या जमीन पर बैठकर सफर करना पड़ता था। अक्सर एक सीट के लिए यात्रियों में कहा-सुनी और झगड़ा भी हो जाता था। इसके अलावा, ट्रेन में चढ़ते-उतरते समय धक्का-मुक्की की समस्या भी आम थी। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को इन सभी परेशानियों से राहत मिलेगी और वे सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव कर पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News