Good News! कारोबारियों को हो सकता है डबल फायदा, GST में राहत के बाद अब सरकार कर सकती है स्पेशल पैकेज का ऐलान
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 03:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाया गया था। इस टैरिफ का असर ट्रेड पर दिख रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टैरिफ से राहत देने के लिए सरकार निर्यातकों के लिए राहत पैकेज ला सकती है। ट्रंप द्वारा लगाए टैरिफ की वजह से कई सारे सेक्टर्स जैसे- कपड़ा, गहने और आभूषण आदि प्रभावित हुए है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार छोटे और मध्यम निर्यातकों के लिए एक खास पैकेज ला सकती है।
ये भी पढ़ें- Shocking! शराबियों ने इस राज्य में तोड़ा रिकॉर्ड, 10 दिनों में पी डाली 826.38 करोड़ रुपये की शराब
सरकार चाहती है कि निर्यातकों को और भी बाजारों का विकल्प नहीं मिल जाता है तब तक वे अपने उत्पादन को बिना किसी परेशानी के जारी रखें। इसके साथ ही सरकार स्पेशल पैकेज के जरिए नौकरियों को सुरक्षित करना चाहती है। चमड़ा, फुटवियर, रसायन, इंजीनियरिंग उत्पाद और कृषि से जुड़े सेक्टर में लाखों लोग काम करते हैं। इन सबकी आर्थिक सुरक्षा भी जरूरी है।
ये भी पढ़ें- रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंचे भूटान के पीएम, मंदिर में पत्नी के साथ की पूजा-अर्चना
कोविड-19 वाले पैकेज की तरह मिल सकती है राहत
रिपोर्ट के अनुसार यह पैकेज कोविड-19 के दौरान MSME सेक्टर को दिए गए 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की तरह हो सकता है। कोविड-19 महामारी के समय सरकार ने उद्योगों को सहारा दिया था, अब वह फिर से मदद की योजना बना रही है। सरकार एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन पर भी काम कर रही है। इसका ऐलान बजट के दौरान किया गया था।
जीएसटी में भी कारोबारियों और आम लोगों को मिली राहत
जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में आम लोगों और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत दी गई। सरकार ने टैक्स में अब सिर्फ दो ही स्लैब रखे हैं। वहीं रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाले सामानों को टैक्स फ्री कर दिया है। इसमें रोटी, दूध, पनीर पराठा और कुछ दवाएं भी शामिल हैं।