खुशखबरी! अब फ्रेशर्स के लिए नौकरी पाना हुआ आसान, ये सेक्टर करेंगे सबसे ज्यादा हायरिंग
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप फ्रेशर हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स इस साल की दूसरी छमाही (जुलाई-दिसंबर 2025) में सबसे ज्यादा भर्तियां करने वाले हैं। टीमलीज एडटेक की 'कैरियर आउटलुक रिपोर्ट' के अनुसार, 88% नियोक्ताओं ने फ्रेशर्स को नौकरी देने का इरादा जताया है।
कौन से सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरियां?
ई-कॉमर्स और टेक स्टार्टअप्स: इस सेक्टर में सबसे ज्यादा भर्तियां होंगी, जहाँ 88% नियोक्ता फ्रेशर्स को काम पर रखने के लिए तैयार हैं।
खुदरा (Retail): यह सेक्टर भी पीछे नहीं है, यहाँ 87% कंपनियों ने भर्ती की इच्छा जताई है।
विनिर्माण (Manufacturing): इस सेक्टर में भी 82% कंपनियां फ्रेशर्स को मौका देने वाली हैं।
डिग्री अप्रेंटिसशिप की मांग बढ़ी
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि विनिर्माण (37%), इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर (29%), और सूचना प्रौद्योगिकी (18%) जैसे क्षेत्रों में डिग्री अप्रेंटिसशिप की मांग लगातार बढ़ रही है। इसका मतलब है कि कंपनियां अब ऐसे उम्मीदवारों को पसंद कर रही हैं, जिनके पास डिग्री के साथ-साथ प्रैक्टिकल काम का अनुभव भी हो।
इस मामले में बेंगलुरु (37%), चेन्नई (30%), और पुणे (26%) जैसे शहर अप्रेंटिसशिप हायरिंग में सबसे आगे हैं। टीमलीज के सीईओ शंतनु रूज ने कहा कि जो फ्रेशर्स तकनीकी विशेषज्ञता और व्यावहारिक कौशल का मिश्रण रखते हैं, उन्हें आसानी से नौकरी मिलेगी।
छोटे शहरों में भी मौका
रिपोर्ट के अनुसार, बड़े संगठनों की तुलना में छोटे संगठन भी फ्रेशर्स को काम पर रखने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं। भले ही उनकी भर्ती क्षमता सीमित हो, लेकिन यह एक अच्छा संकेत है कि हर तरह की कंपनियां युवा प्रतिभा को मौका देना चाहती हैं।