दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र में उठी पटाखे बैन की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 02:30 PM (IST)

मुंबई: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखा बिक्री लगाया बैन बरकरार रखते हुए इसे 1 नवंबर तक जारी रखने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद दिल्लीवासियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। वहीं दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र में पटाखों पर बैन की मांग की जा रही है। महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री रामदास कदम के मुताबिक वे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करेंगे।

रामदास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय है, इसलिए हम सीएम फडणवीस से भी राज्य में पटाखा बैन को लेकर चर्चा करेंगे। बता दें कि सोमवार को न्यायमूर्ति ए.के. सिकरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने पटाखों पर बैन के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा था, "हमें कम से कम एक दिवाली पर पटाखे मुक्त त्योहार मनाकर देखना चाहिए।" इससे पता चल जाएगा कि इससे दिल्ली वातावरण पर क्या असर पड़ता है। सुप्रीम कोर्ट में तीन बच्चों की ओर से दाखिल एक याचिका में दशहरे और दीवाली पर पटाखे जलाने पर पाबंदी लगाने की मांग की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News