सावधान! अब WhatsApp पर शादी का कार्ड भेज रहे साइबर ठग, ऐसा करने पर तुंरत हो जाएगा खाता खाली
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 06:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क : शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, और अब लोग WhatsApp पर शादी का निमंत्रण कार्ड भी प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन इस सीजन में साइबर ठगों ने शादी के कार्ड को भी अपनी ठगी का एक नया तरीका बना लिया है। वे WhatsApp पर शादी का कार्ड भेजने के नाम पर एक APK फाइल भेज रहे हैं, जिसे खोलने के बाद लोगों के बैंक खाते खाली हो रहे हैं।
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब लोग इन APK फाइल्स को अनजाने में खोल लेते हैं, तो ये फाइल्स उनके फोन में ऑटोमैटिक इंस्टॉल हो जाती हैं। इसके बाद साइबर ठग्स फोन का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लेते हैं, और वे फोन के मैसेज्स तक एक्सेस कर सकते हैं, जिसमें OTP, पिन नंबर जैसे सेंसिटिव फाइनेंशियल डेटा शामिल होता है।
इसका सबसे बड़ा खतरा यह है कि हैकर्स बिना किसी अनुमति के बैंक खातों से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। हाल ही में बीकानेर में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां कैलाश नाम के एक व्यक्ति ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
उसने बताया कि उसके पास एक शादी का कार्ड WhatsApp पर भेजा गया था, लेकिन जब उसने उस फाइल को खोला, तो वह किसी जान-पहचान वाले का कार्ड नहीं था। साइबर ठगों से बचने के लिए, किसी भी अनजान फाइल को खोलने से बचें और केवल भरोसेमंद स्रोत से ही कोई लिंक या फाइल खोलें।