WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, 85 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट किए बैन

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 07:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: WhatsApp ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए 85 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन कर दिए हैं। इसकी जानकारी Meta द्वारा जारी की गई मासिक कंप्लायंस रिपोर्ट में दी गई है। कंपनी ने बताया कि सितंबर में कुल 16.58 लाख अकाउंट को बिना किसी यूजर की शिकायत के ही बैन किया गया। इसे प्रोएक्टिव बैन कहा जाता है, यानी कंपनी ने खुद से इन अकाउंट्स पर एक्शन लिया।

IT Rule 2021 के तहत कार्रवाई
नए IT Rule 2021 के अनुसार, सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (जिनके 50 हजार से ज्यादा यूजर्स हैं) को हर महीने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करनी होती है। इस रिपोर्ट में यूजर की शिकायतों के साथ-साथ कंपनी द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी होती है। सितंबर में WhatsApp को कुल 8,161 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 97 पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा, ग्रीवांस अपीलेट कमिटी से दो आदेश भी प्राप्त हुए, जिन पर कंपनी ने कार्यवाही की।

WhatsApp की पारदर्शिता की प्रतिबद्धता
WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वह पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने यूजर्स को यह सुविधा दी है कि वे किसी भी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं और किसी भी समस्या वाले कॉन्टेंट की रिपोर्ट कर सकते हैं।

पिछले महीने, यानी अगस्त में भी WhatsApp ने 84.58 लाख अकाउंट्स को बैन किया था। इसमें से 16.61 लाख अकाउंट्स को भी कंपनी ने अपने स्तर पर बैन किया था। हाल ही में WhatsApp ने कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं, जैसे कि कस्टम लिस्ट, जिससे यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट और ग्रुप के लिए अलग लिस्ट बना सकते हैं। WhatsApp ने यह भी कहा है कि वह यूजर्स के फीडबैक पर ध्यान देता है और गलत जानकारी को रोकने, साइबर सुरक्षा और चुनाव की इंटेग्रिटी को बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News